Follow Us:

बरसात का तांडव: चेक डैम ध्वस्त, कई सड़कें बहीं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश लगातार जारी है। कई इलाकों में सड़के पूरी तरह से वह गई हैं। वहीं, मनाली के काजा सड़क मार्ग का एक हिस्सा भारी बरसात के कारण बह गया है। काजा मार्ग बंद होने से स्थानिय लोगों  को मटर की फसल सड़ जाने से करोंड़ों का नुकसान हुआ है।

वहीं, भारी बारिश ने धौणकोठी गांव से सटा चेक डैम ध्वस्त होने से कोहराम मच गया है। चेक डैम टूटने से सारा पानी तेज बहाव के साथ खेतों में जा घुसा। इससे किसानों की मक्की की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। नाले के आसपास बसे मकानों के भी गिरने का खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मौके का निरीक्षण कर जांच की मांग की है।

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुई लैंडस्लाइडिंग से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
वहीं, बाकी जिलों में भी लगातार भारी बारिश से सड़कें ठप पड़ी हैं।