कांगड़ा में बच्चा चोरों को ख़ौफ इस कदर बढ़ गया है कि अब लोग अपनी सेफ्टी के लिए अज्ञात लोगों से खुद पूछताछ कर रहे हैं। ताजे मामले में कांगड़ा के रेलवे स्टेशन के पास गांव के लोगों ने कुछ अज्ञात लोगों को थाने पहुंचा दिया। बताया जा रहा है गांव के लोगों ने उन्हें कुछ अजीबो-ग़रीब गतिविधियां करते देखा और उन्हें पकड़कर थाने पहुंचाया।
हालांकि, थाना प्रभारी का कहना है कि गांव के लोगों ने 2 लोगों को पकड़वाया है। जांच चल रही है और पूछताछ के दौरान 2 लोग हिमाचल के ही निवासी पाए गए हैं। जल्द मामले की सारी रिपोर्ट साफ हो जाएगी।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को कांगड़ा में स्थानीय लोगों ने कुछ महिलाओं को देखा जो बच्चा चोर होने के शक पर भाग निकली थीं। इस पर कांगड़ा पुलिस को ख़बर भी दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आ पाई है। लिहाजा, पुलिस का कहना है कि जांच जारी और पेट्रोलिंग की जा रही है।