Follow Us:

शिमलाः भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

पी.चंद, शिमला |

शिमला में शर्दियों का मौसम शुरू होते ही आगज़नी की घटनाएं शुरू हो गई है। शनिवार साढ़े दस बजे के क़रीब सुबह शिमला के अति भीड़भाड़ वाले लोअर बाज़ार में अचानक आग लग गई। बंदना एम्पोरियम नामक ये दुकान कपड़े की थी। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दुकान की छत जलकर राख हो गई। समय रहते दुकानदारों ने छत पर चढ़कर पानी की टंकियों को फोड़कर आग पर काबू पाया। इसी बीच अग्निशमन कर्मी भी मौक़े पर पहुंच गए और लगभग एक घन्टे की कड़ी मुश्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

ग़नीमत रही कि आग आसपास की दुकानों में नहीं लगी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। क्योंकि लोअर बाज़ार अंग्रजों के वक़्त से बना है और इसकी अधिकतर इमारतें लकड़ी की बनी हुई है। आगज़नी से लाखों का नुकसान हुआ है। ज्यादा नुकसान आग बुझाते हुए कपड़ों में गिरे पानी से हुआ है। अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग दुकान की छत में लगी थी। जिसपर काबू पा लिया गया है। आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।