हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में बादल फटने की ख़बर है। कुल्लू के निरमंड खंड के तहत सरगा पंचायत के थाडे धार में बादल फटने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस दौरान जान-माल की भारी क्षति पहुंची है।
बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद मची तबाही में एक ही परिवार के दो बच्चे मलबे में दब गए। जबकि कई मवेशियों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है।
भारी बारिश के कारण इसी के साथ लगते सरपारा पंचायत के मलोवा, सिक्का सेरी, सूंघा सरीखे इलाकों में करीब आधा दर्जन मकानों को क्षति पहुंची है। कई सड़कें भी पानी के बहाव में तबाह हो गई हैं।