Follow Us:

प्रदेश में कुदरत का कहर अभी भी जारी, नालागढ़ में बादल फटने से मची तबाही

पी. चंद |

हिमाचल में कुदरत का कहर अभी भी जारी है। नालागढ़ के रामशहर में बादल फटने से एक गांव में भारी तबाही मची है। बादल फटने से आए तेज बहाव में दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, एक दो मंजिला मकान बुरी तरह से टूट गया है। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण करीब 15 विघा जमीन बह गई है। वहीं, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 10,000 की फ़ोरी राहत राशि दी है।


वहीं, शिमला के कोटखाई में पट्टीढाक के पास भारी भूस्खलन से सड़क बन्द हो गई है। हर पांच मिनट के बाद बार बार बड़ी- बडी चट्टानें गिर रही है । भूस्खलन इतना ज्यादा है कि सड़क भी नज़र नहीं आ रही है इसलिए कल तक भी सड़क खुलने के आसार नहीं है। वहीं, रोहड़ू मार्ग भी उरनी ढांक के पास लैंडस्लाइड से बन्द हो गया है। जहां पर वाहनों की आवाजाही  वाया नारकंडा की जा रही है।