उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है। शुक्रवार शाम चार जगहों टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और बालाकोटी में बादल फटने की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे अलर्ट रहने की हिदायत दी है। हालात को देखते हुए ITBP के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम का रौद्र रूप ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला। तेज आधी और बारिश की वजह से हिमाचल के नीचले इलाकों में भी काफी नुकसान की खबर है। वहीं, उत्तराखंड में बादल फटने के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने अचानक करवट ले ली। देर शाम दिल्ली में भी भयंकर धूल भरी आंधी का प्रकोप देखा गया।
उत्तराखंड की बात करें तो खबर लिखे जाने तक स्थिति काफी ख़तरनाक बनी हुई है। देहरादून समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं भी चल रही हैं। प्रभावित जगहों पर एनडीआरएफ की टीम रवाना कर दी गई है। हिदायत के तौर पर बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले श्रद्धालुओं को जोशीमठ में ही रोक दिया गया है। वहीं, बद्रीनाथ में फंसे यात्रियों को निकालने की पहल जारी है।