Follow Us:

साध्वी यौन शोषण मामला: हरियाणा के सीएम ने डेरा समर्थकों से की शांति की अपील

समाचार फर्स्ट डेस्क |

साध्वी यौन शोषण मामले में कोर्ट के फैसले के मद्देनज़र हरियाणा सरकार सतर्क है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि राज्य सरकार किसी भी चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खट्टर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के एक मामले में आने वाले अदालती फैसले से पहले हरियाणा में अधिकतम सतर्कता बरती जा रही है।

वहीं, केन्द्र ने भी हरियाणा सरकार को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सीएम खट्टर ने डेरा प्रमुख के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वहीं, कानून-व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि, फैसले के बाद प्रशासन मुस्तैद रहे और हथियार चलाने में भी संकोच न करें। कोर्ट ने कहा कि हर हरकत की वीडियोग्राफी कराई जाए। और किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो उस पर एफआईआर दर्ज किया जाए।