सोलन जिला में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 8 पहुंच गई है। हादसे का जायजा लेने सीएम जयराम ठाकुर वहां घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मकान मालिक के ऊपर अवैध निर्माण करने के चलते FIR दर्ज़ की जा चुकी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी भी करीब 6 लोगों की दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू चले हुए 15 घंटे हो चुके है। उसमें जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीन बड़ी जेसीबी और डॉग स्क्वॉड का सहारा लिया जा रहा है ताकि पता लग सके जो 6 लोग अभी भी मलबे के नीचे है क्या वह जिंदा हैं या नहीं। आर्मी की 3 टुकड़ी सुबाथू सुन्नी और डगशाई मौके पर मौजूद हैं। सीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल पूछा।