Follow Us:

CM का असंवेदनशील बयान, वन रक्षक की हत्या को बताया छोटी वारदात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने फिर से एक असंवेदनशील और विवादित बयान दे दिया है। मंडी में वन रक्षक होशियार सिंह की निर्मम हत्या को मुख्यमंत्री ने छोटी-मोटी घटना करार दिया है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि कई दफा एक दो बार ऐसी घटना हो जाती हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन करने के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। जंगलों में माफियाओं के प्रभाव को भी सीएम वीरभद्र ने खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक़्त में जंगलों की कटाई से संबंधित ताकतवार माफियाओं ने बड़े अधिकारियों को भी नहीं बख़्शा है। हिमाचल प्रदेश के कई जगहों ख़ासकर फतेहपुर, बिलासपुर, शिमला, चंबा और अभी मंडी में वन माफिया के आतंक की जद में बड़े अधिकारी भी आ चुके हैं।

कई बार वनों की कटाई कर रहे माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर ही हमला बोला है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री का मामले में कैजुअल अप्रोच सरकार की मानसिकता को दर्शाने के लिए काफी है। इससे पहले भी पीलिया और स्वाइन फ्लू पर मुख्यमंत्री का बयान विवाद का कारण बन चुका है।