जिला मंडी में सीआरपीएफ के जवान का डूबने का मामला सामने आया है। जानकारी के धर्मपुर के कांढापत्तन में ब्यास नदी में डूबे सीआरपीएफ जवान का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डूबने की सूचना पुलिस को दे दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीआरपीएफ जवान की पहचान पवन कुमार 36 साल पुत्र गिरधारी लाल, निवासी बनेहरढ़ी, धर्मपुर के रूप में हुई है। जो सोमवार दोपहर करीब तीन बजे अपने साथी के साथ स्कूटर पर ससुराल में पत्नी को लाने नेरी कोटला गांव जा रहा था।
इस दौरान कांढापत्तन पुल के पास पहुंचने पर दोनों शौच के लिए ब्यास नदी के किनारे गए। यहां अचानक जवान का पांव फिसला और वह नदी में गिर गया। उसके साथी ने शोर मचाया और पवन कुमार के परिजनों से संपर्क साधा। घटना की सूचना मिलने पर धर्मपुर पुलिस दल भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ जवान की तलाश करना शुरू कर दी।
सोमवार देर शाम तक जवान की तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। प्रशासन ने जवान की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को बुला लिया है जो आज सुबह तक धर्मपुर पहुंचेगी। एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि जवान की तलाश के लिए गोताखोर की टीम बुलाई है।