डलहौजी के आहला गांव में स्थित गुरु नानक देव युनिवर्सिटी के होली- डे होम में कार्यरत माली का शव रविवार को उसके कमरे में मिला। सूचना मिलने पर एएसआई कुलदीप और हवलदार अरुण कुमार कार्रवाई के लिए 5 किमी पैदल सफर कर मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में जब कमरा खोला गया तो वहां माली अमरनाथ मृत पड़ा था। शव की पहचान अमरनाथ गांव ररियारा डाकघर दरड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया है। होली डे होम के कर्मचारियों के सहयोग से शव को डंडों पर बांध कर 5 फुट बर्फ में करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर डलहौजी पहुंचाया गया। परंतु शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम प्रक्रिया अमल में नहीं लाई जा सकी। अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।