औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बालद नदी में एक प्रवासी व्यक्ति की नदी में बहने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार करीबन 2 बजे की बताई जा रही है। जब मृतक व्यक्ति नदी के दूसरी पर जा रहा था तो अचानक पहाड़ी क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण नदी में जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से वह नदी में बह गया।
मृतक का शव शनिवार को नदी के बीच पत्थरों में फंसा मिला है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है और वह झाड़माजरी में एक दवा कंपनी में काम करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवा मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।