Follow Us:

बिहार में फंदे से झूलता मिला ऊना के 30 वर्षीय सैनिक का शव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला ऊना के एक युवक का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय सैनिक का शव बिहार में कमरे में फंदे पर झूलता मिला है। जानकारी के अनुसार युवक बिहार में सेना में लिपिक के पद पर कार्यरत था और पूर्णिया जिले में तैनात था। युवक की पहचान जसविंदर सिंह निवासी उपमंडल बंगाणा के गांव मलांगड़ के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि जसविंदर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना बिहार के सैन्य अधिकारियों द्वारा उसके परिजनों को दी गई है।

फिलहाल मामले की जांच चल रही है, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सैनिक ने यह कदम क्यों उठाया। शव का पोस्‍टमार्टम करने के बाद गांव लाया जाएगा। ग्रामवासियों के अनुसार उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, अचानक से ऐसे आत्‍महत्या का कदम नहीं उठा सकता। मामले की जांच उच्च स्तर पर होनी चाहिए। सैनिक का भाई विशंभर जसविंदर का शव लाने बिहार रवाना हुआ है। उसकी शादी करीब तीन साल पहले तनु से हुई थी। इसके बाद उनका एक दो साल का बेटा है। परिवार में जसविंदर के पिता हरसीला राम भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं।