जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात ऊना ज़िले के चताड़ा गांव के सैनिक गुरप्रीत सिंह का शव पंजाब के गंगूवाल कस्बे के समीप नहर में मिला है। 21 जून को एक कार यहां नहर में चली गई थी जिसमें सवार चार लोगों में से एक गुरप्रीत भी था। कार की नहर से निकाल लिया गया था, लेकिन गुरप्रीत सिंह का कोई पता नहीं चल पाया था। गुरप्रीत के परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे और आज उसका शव बरामद हुआ है।
गुरप्रीत श्रीनगर में 3 आरआर बटालियन का सिपाही था। वह अपने पीछे माता-पिता के अलावा चार महीने की बेटी, पत्नी को छोड़ गया। बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले ही गुरप्रीत छुट्टी पर घर आया था। वह अपने दोस्तों के साथ 21 जून को घर से निकला था लेकिन वापिस नहीं लौटा। सैनिक कल्याण बोर्ड के उप निदेशक मेजर रघवीर सिंह ने बताया कि सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।