Follow Us:

हामटा में मिला लापता ट्रैकर का शव, 8 दिन पहले भनारा से हुआ था गायब

पी. चंद |

मनाली के हामटा में लापता हुए दिल्ली के ट्रैकर का 8 दिनों बाद शव बरामद हुआ है। यह ट्रैकर भनारा वेस कैंप से हामटा की पहाड़ियों की तरफ ट्रैकिंग पर निकला था कि उसके बाद लौटकर नहीं आया। जिसका हालांकि सोमवार को सर्च दलों को बैग और ट्रैकिंग स्टिक बरामद हुई थी, लेकिन मंगलवार को सर्च टीम ने हामटा की पहाड़ियों में लापता ट्रैकर के शव को बरामद कर लिया है।

ट्रैकर अखिल चड्‌ढा दिल्ली का रहने वाला था और वे पिछले दिनों कुल्लू मनाली घूमने आया था और मनाली के भनारा गांव में लगे वेस कैंप से वह 10 अप्रैल को हामटा पास के लिए ट्रैकिंग पर निकला था।

कुल्लू एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सात दिनों बाद सर्च टीम को सफलता मिली है। शव का पोस्टमार्टम करने पर भी ट्रैकर की मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रैकर पर्यटन नगरी मनाली के भनारा से यह ट्रैकर हामटा पास के लिए निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया।

एसपी अग्निहोत्री ने कहा कि युवक का शव हामटा से बरामद किया गया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है।