कांगड़ा के इंदौरा में रविवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति किसी ट्रेन की चपेट में आने ने से मौत हो गई है। दरअसल, यह हादसा जालंधर -पठानकोट-जम्मूतवी रेल मार्ग पर106/6 किलोमीटर पर मोहटली रैंप नामक जगह पर हुआ है। मृतक की 60 साल का बताई जा रही है। जिसकी अभी पहचान नहीं हुई। इस बारे में रेलवे पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन कंदरोड़ी के स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़े होने की सूचना दी। जिस पर वे अपने पुलिस दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
वहीं, ट्रेन की चपेट में आने से मृतक की जहां एक टांग कट गई तो वहीं दोनों बाजू और कमर भी टूट गई। बताया जा रहा है कि शव ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 10 मीटर तक घिसटता हुआ गया है। रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रोगी प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी174 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। जहां आगामी 72 घण्टों के लिए पहचान हेतु शव को रखा जाएगा। रेलवे पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन में जुटी हुई है।