Follow Us:

श्रीखंड यात्रा पर गए तीन श्रदालुओं की मौत

नवनीत बत्ता |

श्रीखंड यात्रा में निकले तीन श्रदालुओं की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आक्सीजन की कमी होने का कारण इनकी मौत हुई है। मृतकों में से दो की पहचान केवल आनंद भगत और आत्माराम निवासी दिल्ली के रुप में हुई है। जबकि एक उपेंद्र साहनी 40 साल पुत्र जीवन साहनी निवासी खलीनी शिमला का बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को देर शाम थाना निरमंड को श्रीखंड यात्रा पर गए तीन श्रद्धालुओं की यात्रा में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु होने की सूचना मिली। उधर, प्रशासन की ओर से मृतकों के शवों को यात्रा के रास्ते से नीचे लाने के प्रबंध किए जा रहे हैं। शव सोमवार या मंगलवार तक पहुचेंगे क्योंकि जिस जगह श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उस जगह पर पहुचनें में दो दिन लगते हैं।

शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असला कारणों का पता चलेगा। गौरतलब है कि इस बार श्रीखंड यात्रा पर करीब पांच हज़ार यात्री शामिल हुए, जिसमें एक हज़ार के करीब श्रद्धालु यात्रा पुरी कर रहे हैं।