पूर्वी दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में स्थित गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ का एक हिस्सा गिर जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत की खबर है। कूड़े का यह पहाड़ गिरकर रोड पर आ गिरा, जिससे वहां से गुजर रही गाड़ियों भी इसके नीचे धंस गई हैं। कचरे के इस हिस्से के धसकने से यहां से गुजर रही एक स्विफ्ट कार और एक स्कूटी पास के नाले में गिर गई। एमसीडी की टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
दमकल विभाग के मुताबिक 6 गाड़ियां नहर में गिर गई हैं. इन्हें निकालने में गोताखोर भी जुटे गए। ये नहर काफी गहरी है। बताया जा रहा है कि कचरे के पहाड़ में एक धमाका हुआ जिससे ये ढह गया। कूड़े के इस ढेर से धुआं भी निकलता दिखाई दिया। आज कूड़े का ढेर अचानक से ढह गया जिससे यहां से गुजर रहे लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
गाड़ियों में सवार लोग कार-बाइक समेत ही नहर में जा गिरे हैं। वहीं, गोताखोरों की मदद से इन लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर है। फिलहाल, राहत और बचाव का कार्य जारी है।