दिल्ली की आजादपुर मंडी से 200 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। इस हेरोइन को सेब की पेटियों में भरकर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से लाया गया था। पुलिस ने सेबों की पेटियों में भरी हेरोइन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बारे में ट्रक चालक से पुछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि कश्मीर से नरवाल मंडी आ रहे सेबों के ट्रक में हेरोइन को छुपा कर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसके चलते पुलिस तलाशी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रक ड्राइवर से पुछताछ कर रही है कि इसे कहां से लोड किया था और कहां सप्लाई करना था।