पुलिस ने धर्मशाला के गमरू में 27 दिसंबर को हुई 25 लाख की चोरी मामले को एक सप्ताह में सुलझाने में सफलता पाई है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को उत्तराखंड के रूड़की से गिरफ्तार किया है। जिनमें दो महिलाएं और दो युवक शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अनीश, मोहम्मद मोनीष, संजना और सपना के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 21 हजार रुपये की नकदी, सोने और चांदी के तमाम आभूषण और एक गाड़ी बरामद की है। पुलिस चारों आरोपियों को गिरप्तार कर धर्मशाला लेकर आई है जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि बिते 27 दिसंबर को चोरों ने धर्मशाला के गमरू में कांता माई किन्नर के घर चोरी को अंजाम दिया था। चोरों ने यहां 10 लाख की नकदी और 15 लाख के आभूषणों पर अपना हाथ साफ किया था। कांता माई ने इस मामले में धर्मशाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर इस मामले को सुलझाने में सफलता पाई है।