कुल्लू की महाराजा खराहल घाटी में इन दिनों लोगों के बीच तेंदुए का आतंक बरकरार है। जंगल में चर रही भेंड़ों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है। जबकि भेडों को चरा रहे भेडपालक ने भाग कर अपनी जान बचाई। भेड पालक जब बाद में ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंचा तो उसकी 4 भेडे वहां से गायब थी। मिली जानकारी के अनुसार खराहल घाटी के हलैणी में किरण ठाकुर अपनी 27 भेडों को जंगल में चरा रहा था कि अचानक तेंदुए ने उसकी भेंडों पर हमला बोल दिया।
तेंदुए को देख वो मौके से भाग गया और गांव में जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी दी। जब वो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां 1 भेड घायल अवस्था में पडी हुई थी और 4 भेडों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। भेड़पालक ग्रामीणों के साथ कुल्लू पहुंचा और पुलिस को इस बारे जानकारी दी। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।