Follow Us:

हिमाचल में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, कुल्लू में बढ़ रहे नशा तस्करी के मामले

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति को तीन सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण चौकी की पुलिस ने तेगरी मोड़ पर जब एक व्यक्ति की नाके के दौरान तलाशी ली तो उसके पास से तीन सौ ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

कुटला में नष्ट मिले भांग के दो हजार पौधे

कुटला में दो हजार भांग पौधे मिले उधर, भुंतर पुलिस ने क्षेत्र के कुटला के पास एक और मामले में दो हजार भांग के पौधे पाए हैं। ये भांग के पौधे किसी व्यक्ति की निजी भूमि पर पाए गए हैं। जिसके चलते पुलिस इस मामले में भी मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि यहां 3 बीघा 2 विस्वा भूमि पर ये दो हजार भांग के पौधे लगे हुए हैं।