जिला मंडी पुलिस ने हिरासत से भागे चरस तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मूलत नेपाल निवासी 19 साल आरोपित को पुलिस ने 11 फरवरी को चरस समेत गिरफ्तार किया था। आरोपित मनाली से आ रही बस में सवार था और मंडी में चेकिंग के दौरान उससे चरस की खेप बरामद हुई थी। पूछताछ के दौरान उसने मनाली में चरस खरीदने की बात कही थी, इस पर पुलिस अगले दिन यानी 12 फरवरी को आरोपित को निशानदेही करवाने के लिए मौके पर लेकर गई थी। इस दौरान आरोपित रात को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
सोमवार सुबह मंडी पुलिस की टीम ने एएसआइ तेजि सिंह के नेतृत्व में इसे दबोच लिया। बताया जा रहा है आरोपित मनाली में नागनी नाला जगतसुख से जंगल की ओर भाग रहा था, इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपित के फरार होने के बाद पुलिस अधीक्षक मंडी ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद मंडी पुलिस थाना की नई टीम को आरोपित की धरपकड़ करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस घटना से पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। पुलिस ने दिन रात एक कर अब टीम ने छह दिन के भीतर उसे धर दबोचा है।