जिला मंडी के सुंदरनगर में वॉल्वो बस में पर्यटकों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बस में सवार एक युवक द्वारा पुलिस को जानकारी देकर उक्त वॉल्वो बस को सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए कब्जे में लिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात दिल्ली से चौधरी बस सर्विसेज की एक वाल्वो बस नंबर (HR-55AH-9039) दिल्ली से मनाली जा रही थी। इसी दौरान बस में दो युवक भी दिल्ली से नशे की हालत में सवार हो गए। युवक नशे में इतने टल्ली थे कि बस में बैठते ही युवकों ने आपस में मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके उपरांत एक टल्ली युवक ने बस में बैठी अन्य सवारियां जिसमें युवतियां और महिलाएं भी शामिल थी के साथ भी बतमीजी और अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया।
जानकारी देते हुए यात्री आकाश भारद्वाज पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी इलाहाबाद यूपी ने प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी गई। इसके उपरांत पुलिस हेल्पलाइन नंबर ने सुंदरनगर थाना पुलिस में घटना की सूचना दी गई। इस पर सुंदरनगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई अमल में लाते हुए ट्रैफिक पुलिस टीम को सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर की टीम हेड कांस्टेबल राज कुमार और कांस्टेबल चुहडू राम ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए उपरोक्त बस को पुराना बस स्टैंड पर रोककर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जांच के दौरान उक्त दोनों युवकों को बस के चालक द्वारा सलापड़ में नीचे उतारने की जानकारी मिली, लेकिन दोनों आरोपियों को भी पुलिस द्वारा दूसरी बस से पकड़ लिया गया है। मामले में पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों को थाने में जांच अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो गया है।