सुबाथू डिग्री कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान बाहरी युवकों द्वारा नशे की हालत में हुड़दंग मचाने की घटना सामने आई है। रविवार को आयोजित इस पार्टी में कुछ बाहरी युवक नशे में धुत होकर पहुंचे और कॉलेज का माहौल बिगाड़ दिया। घटना के दौरान हुड़दंगियों ने एक अध्यापक की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया, जिससे कॉलेज में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।
शिकायत पत्र
कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि बाहरी युवकों को कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन उनकी हिंसक गतिविधियों ने छात्रों में भय का माहौल बना दिया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से इस घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं ने अपनी शिकायत में लिखा है कि कॉलेज में 80 प्रतिशत छात्राएं पढ़ती हैं, और बाहरी नशेड़ी युवकों की उपस्थिति से उनका कॉलेज जीवन प्रभावित हो रहा है। आरोप है कि ये बाहरी युवक कॉलेज के छात्रों को भी नशे में धकेल रहे हैं, लेकिन कोई उन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इस घटना की जानकारी सुबाथू पुलिस चौकी प्रभारी दलजीत कुमार को दी गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है, लेकिन अभी तक दोषियों की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।