हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को 4 बजकर 36 मिनट पर भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चंबा में भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई जबकि भूकंप का केंद्र चंबा में ही मात्र 5 किमी गहराई में था। अभी तक किसी तरह के जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि बता दें कि चंबा में पहले भी भूकंप के हल्के झटके आते रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि भूकंप के हल्के झटके अभी और भी आ सकते है।