Follow Us:

EC के फ्लाइंग स्क्वायड ने जब्त की लाखों की चुनाव सामग्री

समाचार फर्स्ट |

चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड ने अवैध तरीके से लाई जा रही चुनाव प्रचार सामग्री को कब्जे में लिया है। एक बार फिर बस के माध्यम से दिल्ली से लाई जा रही चुनाव सामग्री को बस से उतारकर फ्लाइंग स्क्वायड ने कब्जे में लिया है। आयोग की इस टीम  दिल्ली से हिमाचल आ रही  की HRTC बस को चैकिंग के लिए मैहतपुर बैरियर पर रोका।

इस दौरान बस से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए की चुनाव प्रचार सामग्री के 21 नग बरामद किए। टीम ने उन्हें जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सामग्री के साथ किसी प्रकार का कोई बिल न होने पर विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम के ई.टी.ओ. मनोज डोगरा ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है