Follow Us:

बुजुर्ग क्रूरता मामला: कोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नवनीत बत्ता |

मंडी के सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में गिरफ्तार सभी 24 आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ने सभी 24 आरोपियों की जमानत की याचिका रद्द कर उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि मंगलवार को सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म हो गया, ऐसे में इन्हें दोबारा से कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले, ही गांव के लोगों ने अदालत में इनकी जमानत याचिका दायर कर दी, लेकिन अदालत ने इनकी जमानत याचिका का खारिज करते हुए सभी आरोपियों को 25 नवंबर तक न्याययिक हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि 9 नवंबर को सरकाघाट की गाहर पंचायत में ग्रामीणों ने एक 81 साल बुजुर्ग महिला पर जादूटोना करने और डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। इस मामले के सोशल मीडिया में आने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आरोपियों के खिलाफ कढ़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में इस तरह के दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।