राजधानी शिमला में एक व्यक्ति के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। यहां खेत में सुखी झाड़ियों को आग लगाते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान जेठू राम 72 साल निवासी रामपुर की किन्नू पंचायत दोहन निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग गांव से कुछ दूरी पर बनाई गई गऊशाला में पशुओं को पानी पिलाने गया था। इसके बाद वह खेतों के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाने लगा। इसी बीच आग बेकाबू हो गई और बुजुर्ग व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया।
डोगरी गांव के लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो घटनास्थल पर पहुंचे तो बुजुर्ग को जली अवस्था में पाया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने को बुझाया। बताया जा रहा है कि गऊशाला को इस आगजनी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति की जिंदा जलकर मौक हो गई। गांव के प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।