कुल्लू के बठाहड़ में कपड़े धोने गई एक बुजुर्ग महिला की कूहल में गिरने से मौत हो गई। जब तक लोग उसे पानी से बाहर निकाल पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कुल्लू पुलिस के अनुसार, 62 वर्षीय हीरू देवी कपडे़ धो रही थी तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह कुहल में गिर गई। हालांकि आसपास के लोगों ने आकर उसे कुहल से बाहर निकाला लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। उधर, पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के लिए शव को बंजार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।