पांवटा साहिब के बहराल में एक विद्युत कर्मी के करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 57 साल रामानंद आज विद्युत सप्लाई काटने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ था कि अचानक करंट की चपेट में आ गया इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया मगर यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल पावटा साहिब के आपातकालीन सेवाएं दे रहे डॉ राजीव चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति को करंट लगने के बाद सिविल अस्पताल पावटा साहिब लाया गया था। मगर यहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जिसके बाद शव को डेडहाउस में रखकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। वहीं, पुलिस भी पूरी जांच में जुड़ चुकी है। जानकारी मिली है कि रामानंद इसी साल मई महीने में अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त भी होना था मगर आज उसकी करंट लगने से मौत हो गई।