Follow Us:

दो बिजली कर्मियों की करंट से मौत मामले में JE सस्पेंड

समाचार फर्स्ट |

27 जून को भोरंज के भोरंज-भ्याड़ एक्सप्रेस फीडर 11 केवी लाइन की मेंटिनेंस के दौरान 2 कर्मचारियों की करंट से मौत पर जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। इन दोनों बिजली कर्मियों की मौत को 2 माह का बीत चुके है, लेकिन अभी तक भोरंज पुलिस दोषी विद्युत कर्मियों तक नहीं पहुंच पाई है। 

विद्युत विभाग ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था और एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद अब विभाग ने टिक्कर डिडवीं सब स्टेशन के जेई को सस्पेंड कर दिया है। दुर्घटना के समय जेई घटनास्थल पर ही मौजूद था। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता अशोक शर्मा ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट विभाग ने करीब 20 दिन पूर्व पुलिस को भी सौंप दी है।

भोरंज पुलिस ने विद्युत विभाग से मांगी गई रिपोर्ट की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। भोरंज थाना के एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि अभी तक विभाग की रिपोर्ट नहीं मिली है। विद्युत विभाग की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस दोषी कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करेगी।