हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के वार्ड नंबर सात में एमसी पार्क के पास नाली में 7 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब लोगों ने नाली में भ्रूण पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जो भ्रूण मिला है वह एक मेल भ्रूण है जो मृत पाया गया है।
पुलिस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने भ्रूण को अस्पताल पहुंचा दिया है। नालागढ़ अस्पताल की डॉ. साक्षी ने बताया कि उनके पास पुलिस जो भ्रूण लेकर आई ती वे करीब सात महीने का है और ये एक मेल भ्रूण था।
बता दें कि बीबीएन में ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन आज दिन तक सभी मामले अनसुलझे हैं।