Follow Us:

रेस्टोरेंट से शराब का जखीरा बरामद

नवनीत बत्ता |

चुनावी मौसम के शुरू होते ही बड़सर उपमंडल के सलौणी कस्बे में आबकारी एवं कराधान विभाग के उड़नदस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 67 पेटियां बरामद की हैं। विभाग की ऊना फ्लाइंग के असिस्टैंट कमिश्नर डा. वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आई टीम ने यह अवैध शराब सलौणी कस्बे में स्थित एक बार एवं रैस्टोरैंट के बेसमैंट से बरामद की, जिनका विभाग को कोई रिकार्ड नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक आबकारी एवं कराधान विभाग को सूचना मिली कि उक्त बार में बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा रखा हुआ है, जिसके संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए ऊना फ्लाइंग के असिस्टैंट कमिश्नर स्टेट टैक्स डा. वीरेन्द्र दत्त और असिस्टैंट स्टेट टैक्स आफिसर प्रदीप सिंह ढटवालिया की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की

विभागीय अधिकारियों ने इस बारे दस्तावेज मांगे तो उक्त स्टॉक के संदर्भ में दस्तावेज बरामद नहीं हुए। इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस स्टॉक को सील करके अपने कब्जे में ले लिया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अवैध शराब के इस जखीरे का उपयोग चुनावों के दौरान सप्लाई हेतु किया जाना था लेकिन इससे पहले ही विभाग ने कार्रवाई करते हुए इसे अपने कब्जे में ले लिया।