Follow Us:

मंड़ी: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, बाप-बेटी जिंदा जले

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मकान में अचानक भड़की आग में बाप और बेटी जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की बलदवाड़ा तहसील  के तहत आने वाले गांव भराणी के एक घर में गुरुवार तड़के गैस सिलेंडर फटने पर अचानक आग लग गई। अग्निकांड में मेहर सिंह(65) और उसकी 35 वर्षीय दिव्यांग बेटी जिंदा जल गई। जबकि करीब पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

ऐसे पेश आया हादसा

पंचायत प्रधान रामजी दास ने बताया कि ममता देवी दिव्यांग थी और चलने-फिरने में असमर्थ थी। जब आग लगी तब मेहर चंद की पत्नी कलासी देवी गोशाला में पशुओं को घास डालने के लिए गई हुई थी। पंचायत प्रधान कसमैला रामजी दास ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग की है। पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग से झुलसे मकान के मालिक मेहर चंद पुत्र चुन्नी लाल और और उनकी एक दिव्यांग बेटी ममता (35)  ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का दौरा कर रही है।