Follow Us:

मंडीः महिला शिक्षक ने पुलिस कर्मी पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप

सचिन शर्मा |

जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर पावर हाउस में तैनात सीआईडी(CID) पुलिस कर्मी पर महिला शिक्षक ने छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला शिक्षक कोलडैम में तैनात हैं। घटना वाले दिन शिकायतकर्ता महिला अपनी साथियों के साथ सलापड़ पुल से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बस में एक अजनबी व्यक्ति आकर बैठ गया और जबरदस्ती बात करने लग गया। महिला व्यक्ति की इन हरकतों को नजर अंदाज करती रही।

वहीं, इस अजनबी व्यक्ति द्वारा महिला शिक्षक से फोन नंबर मांगा गया। इसके उपरांत जैसे ही पीड़ित महिला सलापड़ गैस प्लांट चौक पर अपनी साथियों संग बस से उतर गई तो आरोपी भी वहीं मौके पर पीड़िता के साथ बस से उतर गया और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसकी बाजू पकड़ ली। पीड़ित महिला शिक्षका के अनुसार आरोपी पहले भी उसका पीछा और उससे बात करने की कोशिश करता था।

आरोपी की पहचान नरेश पुत्र लाल सिंह निवासी बल्ह, मंडी के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में डैहर पावर हाउस में सीआईडी(CID) यूनिट में तैनात है। इस मामले में पुलिस ने सीआईडी यूनिट डैहर पावर हाउस में तैनात नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। मामले में जांच की जारी है।