Follow Us:

मंडी: आग की भेंट चढ़ा अढ़ाई मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

समाचार फर्स्ट |

मंडी के बालीचौकी में तांदी में एक अढ़ाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया है। इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। अढ़ाई मंजिला रिहायशी मकान में 12 कमरे थे और यह पूरा घर लकड़ी से बना हुआ था। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन 2 परिवारों के एक दर्जन सदस्य बेघर हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गांव तांदी में हरी चंद शर्मा और गणेशु देवी के परिवार के रिहायशी मकान में दोपहर बाद 3 बजे आग लग गई। पानी की कमी से आग ने पूरे घर को तुरंत ही अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे दोनों परिवारों के आभूषण, चांदी -सोना सहित सारा सामान भी राख हो गया।

आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। तहसीलदार बालीचौकी अनिल कुमार ने कहा कि प्रभावितों को 5-5 हजार रुपए की राहत राशि भी प्रदान की गई है तथा प्रभावितों को नियमानुसार उचित सहायता की जाएगी।