चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल पांगी के पुरथी में दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। मकान के भीतर रखे सामान सहित गहने भी जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम पुरथी गांव की सेवी देवी के मकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। हादसे के वक्त पीड़िता घर में अकेली रहती थी। देखते ही देखते आग बुरी तरह से फैल गई और साथ लगते आशन चंद के मकान को भी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। लिहाजा घटना में दोनों मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए। दोनों के घर में रखे सामान के अलावा 2 किलो ग्राम चांदी, 4 तोले सोना (लगभग 199456 रुपये) व 1 लाख रुपये नगदी जल कर राख हो गई है।
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने कहा कि इस बावत पुलिस थाना किलाड़ में मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।