जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब एक किलोमीटर दूर मठ में एक मकान की धरातल मंजिल जलकर राख हो गई है। हालांकि पूरा मकान दमकल और क्षेत्र के लोगों की मुस्तैदी के कारण बचा लिया गया है। लेकिन, धरातल मंजिल के कमरों में रखा सामान जलने से नहीं बचाया जा सका है। इस हादसे में करीब 6 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और बचाव दल मौके पर पहुुंचे और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। जिसके चलते पूरा मकान जलने से बचाया जा सका है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर लिए रवाना हो गई है जो नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।
जबकि मकान मालिक और कराएदारों की माने तो इस घटना में उन्हें करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है।