Follow Us:

कुल्लू के बंजार में आगजनी, अढ़ाई मंजिला गौशाला जलकर राख

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की शिल्ह पंचायत में आग लगने से एक अढ़ाई मंजिला गौशाला जलकर राख हो गई। वहीं, गौशाला के साथ लगता एक शौचालय भी आग की चपेट में आ गया। लेकिन इसके साथ लगते घरों को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया है। आग के कारण प्रभावित परिवारों को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार शिल्ह पंचायत के शील गांव में अचानक गौशाला में आग लग गई। आग लगता देख ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकले और आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने गौशाला के साथ लगते मकानों की लकड़ी को भी हटाया, ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंच सके।

एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि इस आगजनी में स्थानीय ग्रामीण मेहर चंद का शौचालय पूरी तरह से नष्ट हो गया है। जबकि, अन्य ग्रामीणों की संयुक्त गौशाला भी जलकर राख हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया और उन्होंने करीब 2 लाख के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार की जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।