राजधानी शिमला शहर के बीचों बीच आगज़नी ने एक बार फिर अपना तांडव दिखाया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे एक ढाबे में आग लगने से खाद्य सामग्री और वर्तन जलने से करीब एक लाख का नुकसान हो गया है। अचानक लगी इस आग ने ढाबे के चार और पांच नंबर स्टाल को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि,शिमला में ब्रिटानिया शासन काल के समय से बनी कुछ इमारतें अभी भी लकड़ी की है जो जरा सी आग लगने से विकराल रूप धारण कर लेती हैं।गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पहले भी आगजनी शिमला की कई ऐतिहासिक धरोहरों को राख के ढेर में तब्दील कर चुकी है।