कुल्लू के उपमंडल बंजार के घियागी गांव आग की चपेट में आ गया है। गांव के काठकूणी के मकान धू-धू की जल रहे हैं और ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दे दी है और दमकल विभाग के साथ पुलिस और अन्य रेस्क्यू दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में अब तक करीब आधा दर्जन घर आ चुके हैं। आग लगातार विकराल रूप धारण कर रही है और लोग अपने स्तर पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। अभी तक इस घटना में किसी के जानी नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
जबकि गांव में पूरी तरह से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। लोग बच्चों-बुजुर्गों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस गांव में काफी घर लकड़ी के बने हुए हैं जिस कारण आग तेजी से फैलती जा रही है।