पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कालगा गांव में एक मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब मकान में आग लगी तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन मकान लकड़ी का होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इससे कारण मकान राख हो गया।
मकान से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और घटना के पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं, जो नुकसान का आकलन करेंगे। सड़क सुविधा नहीं होने के कारण दमकल विभाग को इस घटना की सूचना ही नहीं दी। इस घटना में लाखों की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।