मंडी: उपमंडल जोगिंदरनगर के ग्राम पंचायत बदेहर के वार्ड नंबर तीन रड़ा गांव में देर रात 1:00 बजे 6 घरों में आग लगने का मामला सामने आया है .आपको बता दें रडा़ गांव के निवासी प्रीथी सिंह सुशील कुमार, कुंभकरण, रथपाल ,बलबीर और प्राणनाथ जिनके मकान एक दूसरे से सटे हैं, करीब 1:00 बजे के आसपास पृथ्वी सिंह के लड़के डिंपल को एकाएक रात को आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि घर में आग लग चुकी है.
आनन-फानन में उनके द्वारा परिवार जनों को सूचित किया गया. उसके बाद गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए. दूसरी तरफ बही अग्निशमन विभाग को भी इस बारे में सूचित कर दिया. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के भरपूर सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
परिवार के मुखिया दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. अपनी मेहनत की कमाई करके सारा समान इकट्ठा किया था लेकिन अब कुछ शेष नहीं रहा है. रात को ही मौके पर पटवारी ऐहजु अजय कुमार मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग भी 2:00 बजे के आसपास पहुंच गया लेकिन दुखद या रहा कि रडा गांव में किसी भी तरह से सड़क सुविधा ना होने के चलते आग बुझाने में इतनी मशक्कत करनी पड़ी.
अगर कहीं न कहीं रडा गांव में सड़क सुविधा होती तो शायद आग से इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के बाद आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी परिवार के पास अब कुछ भी बाकी नहीं है. सभी लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इन परिवार को उचित सहायता की जाए.
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…