कुल्लू में एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई जिसमें करीब एक लाख के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा यह नुक्सान करोड़ों में होता। जानकारी के अनुसार ढालपुर स्थित शीतला मेडिकल स्टोर आग की चपेट में आया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। कुछ ही समय की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग के कारण करीब 1 लाख की संपति नष्ट हो गई।
दुकान के साथ सब्जी की दुकानों के अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक व अन्य दुकाने भी थी जिन्हें आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। कमांडेंट होमगार्ड निश्चिन्त सिंह नेगी ने बताया कि शीतला मेडिकल स्टोर मालिक के अनुसार आग से करीब 1 लाख की संपति नष्ट हुई है जबकि दुकान के अंदर करीब 10 लाख की संपति को बचा लिया गया है। आग के कारणों का पता नहीं
चल पाया है।