चंबा अस्पताल की 108 एंबुलेंस दियोली से महिला मरीज को लेकर अस्पताल आ रही थी। पुराने बस अड्डे के पास एंबुलेंस में आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शार्ट-सर्किट से आग पकड़ने वाली वायरिंग को काटा और इसके बाद मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि चंबा में चलने वाली ज्यादातर एंबुलेंस खटारा हो चुकी हैं।
ये गाड़ियां चलने की हालत में नहीं हैं। फिर भी इन वाहनों में मरीजों को ढोया जा रहा है। जिले के विभिन्न उप मंडलों में सरकार ने 18 एंबुलेंस दी हैं। मौजूदा समय में छह गाड़ियां सड़क किनारे हैं। 12 एंबुलेंस ही मरीजों को लाने ले जाने का काम कर रही हैं। सिर्फ दो एंबुलेंस ही नई हैं। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी शैलेंद्र मेठानी ने बताया कि कंपनी ने नई गाड़ियों का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। जल्द नई गाड़ियां आने की उम्मीद है।