मंडी जिला के नाचन वन मंडल के तहत पठान जंगल में बुधवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग लगने से सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से वन संपदा को भी भारी नुकसान हुआ है।
दरअसल पठान गांव के नंद किशोर ने सड़क के किनारे अपनी एक बाइक और एक स्कूटी को घर से थोड़ा दूर सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था। जंगल में अचानक आग लगने की वजह से बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सड़क किनारे खड़े वाहनों को नहीं बचाया जा सका। वहीं, डीएफओ टीआर धीमान ने वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने आग को काबू पाया। आग की इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। एसएचओ गोहर मनोज वालिया ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।