Follow Us:

खाद्य आपूर्ति विभाग के शिमला दफ्तर में लगी आग, 1 लाख के नुकसान का अनुमान

पी. चंद, शिमला |

शिमला के एसडीए कंपलेक्स कुसुम्पटी में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के दफ्तर में आगजनी का मामला सामने आया है। इस घटना में एक कंप्यूटर, सीलिंग, कुर्सी और टेबल पूरी तरह से जल गया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई कि दफ्तर में आग लग गई है जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।

जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग शिमला के फायर ऑफिसर धर्म चंद शर्मा ने बताया कि आगजनी में करीब 1 लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया गया है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि कंप्यूटर के जलने से उसमें मौजूद कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी जलकर राख हो गए हैं। दफ्तर में आग कैसे लगी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है है। कहीं किसी ने जानबूझकर कर रिकॉर्ड जलाने के लिए ही आग तो नहीं लगाई यह सब जांच का विषय है।