Follow Us:

ऊना में पशुशाला और नए घर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

रविन्दर, ऊना |

जिला ऊना के तहत आने वाल गांव मुछाली  में रात को पशुशाला और नवनिर्मित घर  में अचानक आग लग गई। अग्निकांड से घर में रखा सामान और ईमारती लकड़ी सहित पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। लोगों  ने जब आग भड़की देखी तो शोर मचाया। इस पर परिजनों ने उठकर पशुओं को बाहर निकाला और आग पर काबू पाना शुरू किया।

जानकारी के अनुसार बंगाणा के मुछाली गांव के रहने वाले जयकरन की पशुशाला और नए मकान में सुबह करीब 3 बजे अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने जब आग देखी तो आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे।

आग बुझती ना देख परिजनों ने दमकल विभाग को फोन कर दिया। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग और काबू पाया। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार का करीब 10 लाख का नुकसान आंका जा रहा है। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।