Follow Us:

शिमाला के बाद पांवटा साहिब में दिखा आग का तांडव, 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

समाचार फर्स्ट |

गर्मियां शुरू होते ही प्रदेश में आगजनी की घटनाओं ने क्षेत्र में तांडव मचाना शुरू कर दिया है। रोहड़ू के बाद अब पांवटा साहिब में बुधवार को अग्निकांड का कहर बरपा है। पांवटा साहिब में तीन अलग-अलग जगहों पर खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें करीब 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर तबाह हो गई है।

गनीमत यह रही कि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जिससे आग रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने से रुक गई और किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। आगजनी की इन घटनाओं में लाखों रुपए की गेहूं की फसल तबाह हो गई है।
 
पहला मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव कुंडीयां में पेश आया है जहां खेतों में पड़े भूसे के ढेर में आग लग गई। जिसके बाद दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया इस घटना के बाद दोपहर के वक्त गांव कुंजा मतरालियों के बरोटीवाला में आधा दर्जन किसानों की खेतों में आग लगने से लाखों रूपये का नुक्सान हुआ है।
 
बताया जा रहा है की खेत के साथ लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफर से अचानक चिंगारी निकलने से खेतों में आग फैल गई। इस मामले में पीड़ित किसान गुरचरण सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पड़ोसी ने पुराने जमीनी विवाद के चलते उसके खेतों मे जान-बूझकर आग लगाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश जारी कर दी है।
 
वहीं, तीसरे मामला माजरा थाना के तहत देर शाम करीब 6 बजे ग्राम फतेहपुर में पेश आया है यहां आगजनी में करीब 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।
 
आग पर हालांकि दमकल विभाग और पुलिस की कड़ी मशक्कत से काबू पा लिया गया। पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने पुष्टि की है कि आगजनी की इस सभी घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फसल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।